छत्तीसगढ़

अफ्रिका महाद्विप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चांपा की अमीता का चयन

अफ्रिका महाद्विप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चांपा की अमीता का चयन
सबका संदेश ब्यूरो चीफ अजय शर्मा जांजगीर

प्रशिक्षण के लिए मिली सहायता

जांजगीर-चांपा, 22 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने अफ्रिका महाद्विप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चयनित चांपा निवासी कुमारी अमिता श्रीवास को शुभकामनाए देते हुए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर ने अमिता से चर्चा करतें हुए उनके साहसिक कार्य की तारीफ की और निरंतर मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के चीफ इंजीनियर श्री एच एन कोसरिया उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पर्वतारोही प्रशिक्षण के लिए सीएसआर मद से अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कम्पनी द्वारा *कुल 2 लाख 70 हजार 795 रूपये प्रदान किया गया है।*

Related Articles

Back to top button