बिना मास्क लगाए घर से निकलने वालों पर निगम ने लगाया जुर्माना – 44 लोगों से 3950 रुपए वसूला गया अर्थदंड:Corporation imposed penalty on those leaving the house without putting on masks – 3950 Rupees recovered from 44 people

– कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना है जरूरी
भिलाईनगर/ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य तरीके से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही की। निगम की टीम बाजार क्षेत्र, दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरंतर निरीक्षण कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। लोगों के अधिक आवागमन वाले चौक चौराहो पर नजर रखते हुए बिना मास्क लगाए हुए निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। आज निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 44 लोगों से मास्क नहीं पहनने को लेकर 3950 रुपए अर्थदंड वसूला गया। निगम प्रशासन आम जन से अपील करती है कि चेहरे पर मास्क लगाकर ही घरों से निकले। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घर के बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन बहुत से लोग नियमों को ताक पर रखकर बिना मास्क के घर से बाहर निकलने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे है ऐसे में संक्रमण एक दूसरे में फैलने की संभावना बढ़ जाती है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु निगम के जोन कार्यालयों की टीम निगम क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर जहां पर अधिक से अधिक लोगों का आवागमन या जमवाड़ा होता है ऐसे स्थानों पर कार्यवाही कर रही हैं।
शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में हुई सबसे ज्यादा करवाई, 22 लोगों से वसूला गया अर्थदंड मास्क नहीं लगाने के कारण जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र में 05 लोगों से 500, जोन क्रं. 02 वैशालीनगर में 09 लोगों से 450, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 06 लोगों से 600, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में 22 लोगों से 2200, जोन क्रं. 05 सेक्टर एरिया में 02 लोगों से 200 रूपए अर्थदंड वसूल किया गया। निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से बिना मास्क लगाकर निकलने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी!