छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कृषि विज्ञान केंद्र, पाहन्दा में पशुचिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण: Training of Veterinary Officers at Krishi Vigyan Kendra, Pahanda

दुर्ग /कृषि विज्ञान केंद्र, पाहन्दा (अ), दुर्ग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत साइलेज बनाने की विधि तथा उपयोगिता पर जिले के पशुचिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षा उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाए, दुर्ग डाॅ. एम. के. चावला ने किया और दुग्ध उत्पादक पशु पालक के लिए साइलेज का महत्व बताई,  इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. एसएस.टूटेजा एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. एसके. झा ने साइलेज उत्पादन विधि, उपयोगिता तथा प्रयोगिक साइलेज निर्माण पर जानकारी प्रदान की। साथ ही साइलेज निर्माण कर बिक्री को, युवा कृषकों के मध्य व्यावसायिक स्तर पर एक अच्छा अवसर बताया, जिससे वे अच्छी आय अर्जित कर सकते है । कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ मंे उगाई जाने वाली विभिन्न चारा फसलों के बीज की प्रदर्शनी भी रखी गई थी। कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केंद्र, पाहन्दा (अ), दुर्ग के संस्था प्रमुख डाॅ. विजय जैन, डाॅ. प्रफुलचंद रहांगडाले, वैज्ञानिक पशु उत्पादन एवं प्रबंधन एवं  श्रीमती नीतू स्वर्णकार, सस्य वैज्ञानिक और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button