छत्तीसगढ़

लोगों की लगी 200 मीटर लंबी लाइन आयुष्मान ग्रीन कार्ड बनाने के लिए

लोगों की लगी 200 मीटर लंबी लाइन आयुष्मान ग्रीन कार्ड बनाने के लिए
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
जांजगीर जिला अस्पताल के ओपीडी गेट में सिंगल विंडो में चल रहा काम हर रोज लगती है यहां भी शाम तक रुके रहते हैं लोग आयुष्मान ई कार्ड बनवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है जिला अस्पताल के ओपीडी गेट के सामने हर रोज यह नजारा देखा जा सकता है यहां पर दूर-दराज से लोग यह आस लेकर आते हैं कि उनका आयुष्मान ई कार्ड बन जाए लेकिन भीड़ इतनी अधिक रहती है कि कई लोगों बैरंग लौट कर वापस जाना पड़ता है कई बार तो ओपीडी गेट में भीड़ होने के कारण अन्य लोगों को आवागमन में परेशानी होती है जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं चुनिंदा निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा दी जा रही है कुरौना काल के बाद अब अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगने लगी है ऐसे में लोग अब अस्पताल पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं वैसे तो सभी शासकीय अस्पताल में कार्ड बन रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा भीड़ लगी रहती है यहां पर जो लोग बीमार नहीं हैं वे लोग भी अपने परिवार का पहले से ही आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं जिला अस्पताल के ओपीडी गेट के पास सिंगल काउंटर बनाया गया है क्योंकि यहां पर जगह भी कम होने के कारण ज्यादा कंप्यूटर इत्यादि नहीं रख सकते जिसके कारण यहां आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों की लंबी कतार लग रही है।

Related Articles

Back to top button