छत्तीसगढ़

कलयुग में सतर्क होकर जीवन जिए

।। कलयुग में सतर्क होकर जीवन जिए ।।

।। पं. ध्रुव शर्मा दर्शनाचार्य ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

पंडरिया विधायक श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर के निजनिवास में संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है । जिसमें व्यासपीठ से पं. ध्रुव शर्मा ने कहा कि हमें कलयुग में सतर्क होकर जीवन जीना होगा। यहां जो जैसा दिखेगा वास्तव में वैसा होगा नहीं चारों तरफ स्वार्थी लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने, लूटपाट करने, ठगने के लिए लालायित रहेंगे । इसलिए हमें सतर्क होकर ,सतकर्मों का पालन करते हुए, धार्मिक अनुष्ठान का सहारा लेते हुए जीवन जीना होगा। कथा व्यास पं. ध्रुव शर्मा दर्शन आचार्य ने कलियुग के लक्षणों का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में मनुष्य अधिकतम 60 वर्ष तक जिएंगे , 8 वर्ष की उम्र में बालिकाएं गर्भ धारण कर लेंगे एवं चारों तरफ लूटपाट हाहाकार मच रहेगा। श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन के अष्टम दिवस में कथा व्यास पीठ से श्री परीक्षित मोक्ष का कथा बहुत ही मार्मिक ढंग से कहां गया ।
साथ ही साथ फूलो से होलिकोत्सव कार्यक्रम हुआ कथा पंडाल में बसंत पंचमी को याद करके, सामने के होली पर्व के स्वागत में भी कथा व्यास के मार्गदर्शन एवं विधायक पंडरिया तथा समस्त क्षेत्रवासियों को फूलों से होली खेलकर प्रदूषण मुक्त होली का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सियाराम साहू पूर्व संसदीय सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित महेश्वरी , आनंद ठाकुर, देवेंद्र गुप्ता, हरीश जैन, सिद्धू जैन, नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , चेतन वर्मा विधायक प्रतिनिधि,नरेशू चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि, ललित धुर्वे विधायक प्रतिनिधि, नंदलाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज कबीरधाम, सी एल चंद्राकर, रोशन चंद्राकर, जलेश चंद्राकर अध्यक्ष चंद्राकर युवा कल्याण समिति, यशवंत चंद्राकर, अजय चंद्राकर,शंभू चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर कुंडा,के साथ ही साथ विधानसभा के समस्त विधानसभा वासी संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण के अष्टम दिवस में कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।।

Related Articles

Back to top button