कचरा संग्रहण केन्द्र में लाखों के कंटेनर डम्प
कचरों को तत्काल खाद व गैस में तब्दील करने के लिए लगी मशीने हुई कंडम
गंदगी का उठाव नही होने के कारण संक्रामक रोग फैलने की आंशका
दुर्ग। हर वर्ष की तरह स्वछता रैकिंग में निगम दुर्ग कागजों में नंबर पाने के लिए अधिकारियों के दल को हमेशा की तरह गोपनीय रूप से वार्डो का भ्रमण कार्यक्रम रखा है। रविवार को सफाई कामगारों का अवकाश होने के बावजूद भी उन्हे बुलाकर मुख्य सडक़ों व डोर टू डोर कलेक्शन जारी रखा। दूसरी तरफ एक माह से वार्डो में रखे कचरा संग्रहण हेतु कंटेनरों को उठाकर दो से तीन किलोमीटर दूर कचरा संग्रहण केन्द्र में डम्प कर दिया गया। जिससे वार्डो के सफाई कामगारों को कचरा को दूर तक छोडऩे जाना पड़ रहा है। जिससे अनावश्यक समय लगने की वजह से वार्ड सफाई में पिछड़ता जा रहा है। चारों तरफ सडक़ किनारे कचरों का फैलाव नजर आ रहा है। जनता अपने घर के आसपास नाली सफाई भी नही करने दे रही चूंकि दो से तीन दिन तक निगम के संसाधन के अभाव में गंदगी का उठाव नही होने के कारण संक्रामक रोग फैलने की आंशका है। निगम के द्वारा स्वालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत दो साल पहले 21 लाख का छ: स्थानों पर कचरा कलेक्शन सेंटर बनाया गया था । विधायक अरुण वोरा ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा सेंटर में कचरा अलग करने का कार्य की जानकारी दी थी तथा रिसायकल होने वाले चीजों को अलग कर शेष कचरों को तत्काल खाद व गैस में तब्दील करने के लिए मशीने लगाई गइड्र्ड जो कि अब कंडम हो चुकी हैं। अलग अलग संग्रहण केन्द्र में 125 कंटेनर डम्प कर दिया गया है। पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि जनता व जनप्रतिनिधि की शिकायत पर अधिकारी सरकारी आदेश के तहत कंटेनर विहीन वार्ड की बात कह रहे है जो कि तुगलकी फरमान है । इससें वार्डो के निवासी परेशान हैं। पहले निगम को अपने संसाधन बढाकर वार्ड में फैले कचरों का उठाव का इंतजाम करना था। कांग्रेसी पार्षदों ने कंटेनर न होने की शिकायत विधायक से की पार्षद भास्कर कुंडले, राजेश शर्मा, अनूप चंदानिया, लीलाधर पाल ,शंकर ठाकुर ,राजकुमार वर्मा आदि ने निगम से वापस वार्डो में कंटेनर की मांग की ।