छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर को मिलेगा पांच प्रमुख सड़कों के लिए 50 करोड़, The city will get 50 crores for five major roads

बजट में शामिल कार्यों की कराई जाएगी स्वीकृति: वोरा
दुर्ग / वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के प्रयासों से नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक शहर की प्रमुख सड़क का 64 करोड़ की लागत से नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण प्रारंभ होने एवं बोरसी से रुआबन्धा मार्ग की निविदा हो जाने के बाद अब दुर्ग शहर को जल्द ही पांच प्रमुख सड़कों के भी सुदृढीकरण की सौगात मिलेगी। पांच सड़कों में पटेल चौक से ग्रीन चौक तक 2.025 किमी, पुलगांव चौक से जेल तिराहा लंबाई 4.675 किमी, राजेन्द्र पार्क चौक से शहीद चौक लंबाई 1.2 किमी एवं मालवीय चौक से जेल तिराहा लंबाई 1.45, गांधी चौक से जेल तिराहा लंबाई 1.975 किमी की सड़कें शामिल हैं। विधायक वोरा के निर्देश पर उक्त कार्यों का लगभग 50 करोड़ रु का प्राक्कलन बना कर लोनिवि के मुख्यालय भेजा जा चुका है। श्री वोरा ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी का रूप देने के लिए आवागमन की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण आवश्यक है। मालवीय नगर चौक से जेल तिराहा, महाराजा चौक होते हुए पुलगांव चौक की ओल्ड बाईपास रोड में ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है इसलिए उसे फोरलेन में परिवर्तित करने की जरूरत है साथ ही पटेल चौक एवं राजेन्द्र पार्क चौक तक की सड़कों को धूल मुक्त करने ड्रेन टू ड्रेन पेवर ब्लॉक्स लगा कर डामरीकरण का प्रस्ताव बनवाया गया है। सभी कार्यों के लिए इसी वित्तीय वर्ष में राशि स्वीकृत करवा के कार्य प्रारंभ कराया जाएगा ताकि प्रमुख मार्ग के सौंदर्यीकरण के साथ ही पूरा शहर एक नए स्वरूप में नजर आए।

Related Articles

Back to top button