छत्तीसगढ़

सभी खिलाड़ी मैच खेल भावना से खेले – तिवारी

सभी खिलाड़ी मैच खेल भावना से खेले – तिवारी कुन्डा -महामाया इलेवन क्रिकेट क्लब वार्ड क्रमांक 15 दुर्ज़ाबन्द पारा पंडरिया द्वारा नगर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड 15 स्थित पशु चिकित्सालय के पास किया गया है जिसका विधिवत शुभारम्भ असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने किया । क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर संजू तिवारी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 15 के उत्साही नवयुवको ने खेल मैदान अपने हाथों से तैयार कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसके लिए महामाया इलेवन क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ मैच खेलने आये प्रतिभागियों से मिलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी खिलाड़ी क्रिकेट मैच को खेल भावना से खेलते हुए आपसी प्रेम और सदभावना को बरकरार रखे । इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद शंकर राव ने क्रिकेट प्रतियोगिता को प्राम्भ करते हुए बॉलिंग किया तथा संजू तिवारी द्वारा बैटिंग कर खेल शुरुआत किया गया। इस अवसर पर एल्डरमेन शैलेन्द्र गुप्ता रवि सिंह ठाकुर राजेश बर्मन यशवंत श्रीवास सागर बर्मन रविन्द्र बर्मन गौरी शंकर देवांगन रितिक बर्मन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button