छत्तीसगढ़

कल सरदा के ग्रामीण पेयजल संकट को लेकर करेंगे चक्काजाम जिपं सभापति राहुल योजराज टिकरिहा ने जलसंसाधन पर आरोप लगाते हुए कहा अधिकारी मौन साधे बैठे है…..

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- जिला पंचायत सभापति राहुल योजराज टिकरिहा ने जिलाधीश बेमेतरा को अवगत कराते हुए पत्र लिखा कि बेरला विकासखंड के ग्राम सरदा व पाहन्दा में पेयजल की अभी से संकट हो रही है चूंकि बड़े आबादी वाले ग्राम होने के चलटे यहाँ के ग्रामवासियों को 1 किलोमीटर तक का सफर कर पेयजल हेतु पानी व्यवस्था के लिए भटकना पड़ रहा है। हालात ऐसे बन चुके है कि सरदा के ग्रामीण 22 फरवरी (सोमवार) को धरना देने हेतु बाध्य है।

उन्होंने आग्रह किया है की स्थितिनुसार संबंधित विभाग को आदेश कर यहाँ पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की कृपा करें।

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जलसंसाधन के अधिकारी फोन उठाना भी मुनासिफ नहीं समझते वहीं ग्रामीणों के फोन जाने पर उनका जवाब हम क्या कर सकते है से मिलता है। दुर्भाग्य जलसंसाधन में ऐसे अधिकारी बैठे है जो व्यवस्था बनाने के बजाय बिगाड़ने में लगे है।

Related Articles

Back to top button