ब्लाॅक काॅलोनी में मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों के भविष्य संवारने में लगे शिक्षक व अधिकारी
के शशिधरण
केशकाल। विकास खण्ड शिक्षा विभाग केशकाल के मार्ग निर्देश के तहत कोरोना को देखते हुऐ बच्चों के भविष्य पर विशेष ख्याल करत हुये राज्य शासन की समग्र शिक्षा अभियान के तहत गांव में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है, इस अभियान को जिन बच्चों ने मोहल्ला क्लास में सम्मलित होना चाहते है, वे उनके पालको को विश्वास में लेकर उनके सहमति से गांव के मोहल्ला क्लास में पढाने भेजते है, बच्चों के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुये विकास खण्ड केशकाल के नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत शासकीय मिडिल स्कूल हर्रापडाव, पुराना ब्लाॅक काॅलोनी में संचालित मोहल्ला क्लास का जायजा लेने हमारे प्रतिनिधि ब्लाॅक कालोनी केशकाल में संचालित मोहल्ला क्लास जो स्कूल भवन के बाहर कम्पाउन्ड में लगाया जाता है, यहां के प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुमित्रा ओट्टी से व प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती सुहद्रा मरकाम से चर्चा कर जानकारी लेने पर बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में पढने वाले बच्चों के पालकों के सहमति से रोज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 2 घंटे की पढाई किया जाता है। कोरोना के चलते स्कूल में पढने वाले बच्चों को स्कूल लगातार बंद के चलते पढाई में उनको पहले जैसे अच्छा नहीं रहा है, 2 घंटे पढाई के बाद छुट्टी करने का जानकारी दी ।
*मोहल्ला क्लास में कोरोना बचाव की विशेष पालन करना अनिवार्य – प्रकाश साहू बीआरसी केशकाल*
इस विषय में श्री प्रकाश साहू, खण्ड स्त्रोत समन्वयक केशकाल से जानकारी लेने पर बताया कि मोहल्ला क्लास में उपस्थित बच्चों को कोरोना बचाव हेतु दुरियाॅ बनाने के साथ साबून पानी के साथ हाथ धुलवाने का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, मोहल्ला क्लास राज्य शासन की समग्र शिक्षा अभियान के तहत पालको के सहमति से बच्चों को 2 घंटे तक पढाई करने का जानकारी दी है। श्री प्रकाश सहाू बीआरसी केशकाल ने आगे जानकारी देते बताया खण्ड शिक्षा कार्यालय केशकाल अंतर्गत क्षेत्र के स्कूल परिसर में संचालित मोहल्ला क्लास की समीक्षा समय-समय पर जाकर किया जाता है, जिसके तहत बच्चों को मोहल्ला क्लास लगाने के संबंध में गांव की जन प्रतिनिधि एवं पालकों से भी जानकारी लेकर इस अभियान को सूचारू रूप से संचालित किया जाना बताया है।