देश दुनिया

घर में खड़ी रही कार, फास्टैग अकाउंट से तीन टोल प्लाजा पर कटे 310 रुपये जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर आईटी कर्मचारी (48) विनोद जोशी के फास्टैग अकाउंट से 310 रुपये कट गए। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि उनकी कार पूरे दिन घर पर थी। ऐसे में अब फास्ट टैग से रुपये कटने के बाद आशंका है कि साइबर ठगों ने अब इस प्रॉसेस के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

विनोद जोशी ने बताया कि बुधवार को उन्हें तीन एसएमएस अलर्ट मिले, जिससे उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से कुल 310 रुपये फैस्टैग अकाउंट से डेबिट किए गए थे। परेशान विनोदन जोशी ने डुप्लिकेट या क्लोन किए गए FASTags की संभावना की आशंका वयक्त की है।

घर दिन में दिनभर कार खड़े रहने का सीसीटीवी फुटेज
विनोद ने बताया कि बुधवार को वह केवल अपनी बेटी को सेनापति बापट रोड पर स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। जोशी ने कहा, मैं पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास तक कहीं नहीं गया था। उन्होंने कहा कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज हैं जिससे साफ है कि पूरे दिन उनकी कार पशान स्थित घर पर खड़ी हुई थी।

जोशी ने कहा कि पहले एसएएमएस में 40 रुपये वाशी टोल प्लाजा पर उनके खाते से डेबिट किए गए। इससे पहले कि वह कुछ पता लगाते 8.40 बजे दूसरा एसएमएस मिला। दूसरा मेसेज खलापुर टोल प्लाजा पर 203 रुपये काटे जाने का था। उसके बाद लगभग 12.40 बजे तीसरा मेसेज आया जिसमें तालेगांव टोल प्लाजा पर 67 रुपये डेबिट किए जाने का संदेश उन्हें मिला।

बैंक ने मदद से किया इनकार
जोशी ने कहा कि उनके पास जिस बैंक का फास्टैग इश्यू है वह उस बैंक में गए। बैंक ने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया। उनका कोशिश बेकार रही। उन्होंने कहा कि अगर मैंने अपने फस्टैग वॉलेट में एक बड़ी राशि रखी होती तो सब खाली हो जाता।

Related Articles

Back to top button