छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कंप्यूटराइजेशन संबंधी तकनीकी कार्य के लिए निगम सभागार में सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को मिला प्रशिक्षण

भिलाई नगर / मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रचलित परिसीमन के आधार पर वार्ड वार कंप्यूटराइजेशन संबंधी तकनीकी कार्य हेतु सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वारा करने के पश्चात आज इन्हें निगम सभागार में प्रशिक्षण दिया गया! प्रशिक्षण में भाग एवं अनुभाग के बारे में बताया गया! विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर निकाय की मतदाता सूची तैयार करने प्रशिक्षित किया गया! इसके बारे में विस्तृत जानकारी वाई राजेंद्र राव एवं चंद्रपाल हरमुख ने दी! प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी भी मौजूद रहे! प्रशिक्षण में सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया! कंप्यूटर ऑपरेटर वार्ड वार सॉफ्ट कॉपी में एंटी का कार्य करेंगे तथा नियुक्त सुपरवाइजर इसकी मानिटरिंग का कार्य करेंगे! यह कार्य शीघ्र ही किया जाना है, जिसके लिए सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ प्रशिक्षण शनिवार को भी दिया जाएगा! कंप्यूटराइजेशन कार्य के लिए बैठक व्यवस्था भी कर दी गई है, इसके लिए कुछ विभागों का चयन किया गया है जहां पर कंप्यूटराइजेशन संबंधी कार्य किया जाएगा! मतदाता सूची ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कार्य के लिए दीप्ति साहू प्रोग्रामर एवं दिलीप कुमार कुर्वे तकनीकी सहायक को अधिकृत किया गया है! वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक विद्याधर देवांगन योजना विभाग, वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक वामन राव, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक मीना मानकर शिक्षा विभाग, वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक कुमुदिनी शर्मा सचिवालय, वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक प्रकाश गड़पायले लेखा शाखा, वार्ड क्रमांक 51 से 60 तक अर्पणा क्षीरसागर जोन क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 61 से 70 तक ओम प्रकाश दुबे मदर टैरेसा नगर कार्यालय को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है! निगम में आधार पत्रक जमा करने का कार्य किया जा रहा है! निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए विधानसभा क्रमांक 65 भिलाई नगर एवं विधानसभा क्रमांक 66 वैशाली नगर के प्राधिकृत अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है इसके साथ ही रिजर्व के लिए नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button