छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेना भर्ती पूर्व शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण, Army Recruiting Pre Physical Efficiency Training

पूर्व में आनलाईन आवेदन किये आवेदक हो सकते है शामिल
दुर्ग / 19 फरवरी 2021/ भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग शहर के रविशंकर स्टेडियम में 3 मार्च से 12 मार्च तक होगा। इस भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकेंगे जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया गया था। आवेदकों को  22 फरवरी से 28 फरवरी तक दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड दुर्ग, पाटन, धमधा में भर्ती के पूर्व शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा।  प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक 22 फरवरी को समय प्रातः 7:00 बजे दुर्ग विकासखंड के आवेदक पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, धमधा विकासखंड के आवेदक शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय धमधा, पाटन विकासखंड क्षेत्र के आवेदक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के पीछे खेल मैदान पाटन में उपस्थित हो सकते हैं।
आवेदक को अपने साथ समस्त  अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं सेना भर्ती कार्यालय से जारी किया गया प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। उक्त उक्त निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक निम्न प्रशिक्षण अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। दुर्ग- सनत कुमार साहू मोबाइल नंबर 8878837574, यीतेश कुमार मोबाइल नंबर 9907906390, धमधा- शिव कुमार रजक मोबाइल नंबर 9165441844 दुष्यंत  महोबिया मोबाइल नंबर 9993310193, पाटन- संतोष यादव मोबाइल नंबर 78693353367, संजय निषाद मोबाइल नंबर 997761970।

Related Articles

Back to top button