सुमन कार्यक्रम के संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन
सुमन कार्यक्रम के संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन
देव यादव
बेमेतरा -भारत सरकार द्वारा सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम (सुमन) प्रारंभ किया गया है। जिसका लक्ष्य गर्भवती महिला को आश्वस्त सुरक्षित मातृत्व उपलब्ध कराना है, जिसमंे महिला का गर्भावस्था के दौरान व प्रसव पश्चात् निशुल्क एंबुलेंस सेवा, दवाईयां तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करना शामिल है। साथ ही नवजात बच्चों को भी दवाईयां, एंबुलेंस सेवा आदि स्वास्थ्य सेवाआंे की निशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है।
जिले मे सुमन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल को बनाया गया है। समिति के सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा को बनाया गया है, एवं समिति के सदस्यों मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, जिला अयुर्वेद अधिकारी डाॅ.स्मिता श्रीवास्तव, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी.डी.पटेल, कार्यपालन अभियंता (पीएचई) श्री जीएन रामटेके, सहायक आयुक्त अदिवासी विभाग मेनका चन्द्राकर, परिवहन विभाग अधिकारी विवेक सिन्हा, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सी.एल. लोन्हारे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, जिला सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल, अस्पताल सलाहकार जिला चिकित्सालय श्रीमती आरती दत्त, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अब्दुल कलाम, डेवलपमेंट पार्टनर डाॅ. बालु मोटे शामिल हैं।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395