छत्तीसगढ़

पुत्री पवित्र किए कुल दोऊ- राजेश्री महन्त जी*

– पुत्री पवित्र किए कुल दोऊ- राजेश्री महन्त जी*

कुंडा पंडरिया के विधायक के घर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण में उपस्थित हुए राजेश्री महन्त जी

छत्तीसगढ़ राज्य गौव सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को जिला बेमेतरा एवं बिलासपुर के अलग-अलग विकास खंडों में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी समिति के द्वारा संचालित गौशाला का भी अवलोकन किया राजेश्री महन्त जी महाराज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला एवं विकास खंड बेमेतरा के अंतर्गत स्थित ग्राम कठौतिया में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ तथा बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम धौराभाठा के भूलकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रुद्र महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में सम्मिलित हुए, साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी समिति के द्वारा संचालित गौशाला का भी अवलोकन किया राजेश्री महन्त जी महाराज जैसे ही ग्राम कठौतिया पहुंचे वहां पंडरिया विधायक के मायके में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में उनका आयोजन परिवार के द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया स्वागत के पश्चात उन्होंने अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि चंद्राकर परिवार के द्वारा पितृ ऋण से उऋण होने के लिए यह बहुत ही अच्छा आध्यात्मिक आयोजन किया गया है, व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी बहुत ही सरल भाषा में सरस कथा सुना कर हम सब को तृप्त किये हैं, उन्होंने कहा कि श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने मातेश्वरी सीता के संदर्भ में यह लिखा है कि जब माता सीता की विवाह हुई, विवाह के पश्चात राजा जनक जी का जब अपनी पुत्री से प्रथम मुलाकात हुआ तब वह वल्कल वेश धारण कर बनवास में थी, यह दृश्य देखकर राजा जनक जी द्रवित हो गए और उन्होंने कहा हे पुत्री तुमने दोनों कुल को तार दिया है हम सब को पवित्र कर दिया है ‘पुत्री पवित्र की कुल दोऊ’, जिस पुत्री को राजा जनक ने महाराज दशरथ के पुत्र वधू बनाकर विदा किया था उस महारानी को बनवासी के रूप में देखते हुए एक पिता के हृदय में क्या कुछ व्यतीत हुआ होगा यह तो महाराज जनक जी ही समझ सकते हैंभावुक हो गई विधायक राजेश्री महन्त जी महाराज ने आगे जब यह कहा कि चंद्राकर जी ने भी अपने दोनों कुल को पवित्र किया है जहां यजमान बनकरके भागवत कथा सुन रही है और लोगों को कथा सुनने का अवसर प्रदान कर रही है यह स्थान उनका मायका है उन्होंने अपने माता पिता और ससुराल पक्ष दोनों ही कुल के उद्धार करने के लिए यह पवित्र कार्य किया है राजेश्री महन्त महाराज के द्वारा भावपूर्ण बातों को सुनकर काफी भावुक हो गई और अपनी नम आंखें पोंछती हुई नजर आई, राजेश्री महन्त महाराज बिल्हा ब्लॉक में आयोजित रूद्र महायज्ञ मे भी शामिल हुए यहां लोगों ने बहुत ही आत्मीयता पूर्वक उनकी आवभगत की उन्होंने लोगों को आशीर्वचन प्रदान कर भाव विभोर कर दिया इन कार्यक्रमों में विशेष रुप से बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, नंद किशोर उपाध्याय, अशोक उपाध्याय,मनहरण चन्द्राकर, हरेन्द्र दाऊ, उत्तर चन्द्राकर(लाला) लवलेश चंद्राकर, लेखराज साहू, नाथू चन्द्राकर,उमेश चन्द्राकर, भोजराम चन्द्राकर,सुरेश सिंगरौल, ओमप्रकाश चन्द्राकरजलेश्वर कौशिक, प्रदीप रजक,विनोद ध्रुव, विमल अग्रवाल, हरदीप सलूजा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button