स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील कार्यालय कुण्डा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया डस्टबीन भेंट

*स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील कार्यालय कुण्डा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया डस्टबीन भेंट
कुण्डा
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छ.ग. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परषोत्तम निर्मलकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय कुण्डा में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत डस्टबीन भेंट किया गया।इस अवसर पर प्रकाश कुमार यादव तहसीलदार कुण्डा, धनंजय चंद्राकर अधिवक्ता,उत्तर सिंगरौल अधिवक्ता, राजा सिंह चौहान कोटवार, उपस्थित रहे। न तहसीलदार ने नेहरू युवा केंद्र कवर्धा कि इस पहल के लिए धन्यवाद करते हुए कहा स्वच्छता हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है हर जहां पर स्वच्छता होना चाहिए। जिससे प्रदुषण न हो। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने सभी लोग को सम्बोधित करते हुए कहा कि तहसील कार्यालय कुण्डा में लोगों का आवागमन अधिक होता है।कागजी कार्यवाही होता है। जिसमें वेस्ट कागज अन्य अपशिष्ट को उस डस्टबीन डलने से ईधर उधर गन्दगी नहीं फैलेगा। जिससे स्वच्छ बना रहेगा युवा मंडल से रोहित रजक , दिलेश निर्मलकर, योगेश निर्मलकर, सरजू यादव , दिपेश रजक उपस्थित रहे।