छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नये टेक्नोलॉजी, रोजगार मूलक योजनाओं से जोड़ेंगे-युवा प्रकोष्ठ, New technology, employment oriented schemes will be added – Youth Cell

दुर्ग / साहू समाज दुर्ग जिला युवा प्रकोष्ठ व नगर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ जामुल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 18/02/2021 को जामुल नगर में बैठक आयोजित किया गया जिसमें  जिला संयोजक जितेंद्र साहू, मुकेश साहू, विजय साहू, गुलशन साहू, हर्षदेव साहू, जीवन लाल साहू ने साहू समाज के युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में जोड़ने के लिए मोबाइल वार्मिंग से जोड़ने के लिए साहू सदन दुर्ग में प्रत्येक रविवार को सुबह १०:००बजे से ३:०० बजे तक जिले के समस्त युवाओं के लिए सम्पर्क आनलाइन खुला रहेगा जिसमें किसी भी प्रकार के सहयोग का तत्काल निराकरण कर किया जायेगा ऐसी जानकारी दी गई जामुल के नगर अध्यक्ष आदरणीय देवशरण साहू जी, सचिव सन्तु साहू जी, नगर युवा प्रकोष्ठ जामुल के संयोजक रामचंद्र साहू, अखिलेश साहू, चमन साहू, कोमल, भूपेंद्र, तामेश्वर, हेमंत, घनश्याम, प्रवीण, परसराम, लेखराम, लक्ष्मण, जनक, सोनू, जीवन प्रकाश, ने भी आज के युवाओं को रोजगार मूलक योजनाओं के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई के माध्यम से कैरियर गाइडेंस से जोड़ने के लिए पहल की गई वर्तमान समय नये टेक्नोलॉजी का है जिसमें आज के युवा बड चड कर हिस्सा लेते हैं जिसे सामाज इस दिशा में सोचकर इन्हें जोडा जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button