अजब गजब

10 साल से कोमा में पड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

अस्पताल में 10 साल से ज्यादा समय से कोमा में पड़ी महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इस खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए. अस्पताल में बड़ा बवाल मच गया. पुलिस भी इस खबर से हैरान रह गई. बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र के सभी पुरुषों का डीएनए कराने के लिए पुलिस ने सर्च वारंट जारी किया है. वहीं स्वास्थ्य केन्द्र के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. ‘हासिएन्डा स्वास्थ्य केन्द्र’ ने कहा कि वह कर्मचारियों का डीएनए कराने की बात का स्वगत करता है.कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘हम इस बेहद संगीन एवं अप्रत्याशित स्थित से जुड़े सभी तथ्यों को उजागर करने के लिए फिनिक्स पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों का सहयोग करना जारी रहेंगे.’ स्थानीय न्यूज वेबसाइट ‘एजफैमिली डॉट कॉम’ ने सबसे पहले जानकारी दी थी कि 10 साल से अधिक अर्द्ध बेहोशी की हालत में पड़ी महिला ने 29 दिसम्बर को एक बच्चे को जन्म दिया है. उसकी पहचान उजागर नहीं की गई.

इस बात का भी कुछ पता नहीं चल पाया है कि उसका कोई परिवार या संरक्षक भी है या नहीं. बोर्ड के सदस्य गैरी ओरमैन ने कहा था कि स्वास्थ्य केन्द्र इस भयावह स्थिति के लिए पूरी जवाबदेही तय करेगा.    ओरमैन ने कहा, ‘हम अपने प्रत्येक मरीज और कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.’ इस पूरे मामले पर ‘हासिएन्डा’ के सीईओ बिल टिमॉन्स ने भी सोमवार को इस्तीफा दे दिया.

Related Articles

Back to top button