मूल अनुदान का द्वितीय किश्त ग्राम पंचायतों को जारी
मूल अनुदान का द्वितीय किश्त ग्राम पंचायतों को जारी
कांकेर – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कनौजे द्वारा 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये मूल अनुदान द्वितीय किश्त (अनाबद्ध) की राशि 10 करोड़ 38 लाख 92 हजार रूपये को भारत शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के मध्य 75 अनुपात 15 अनुपात 10 के मान से जिले के 456 ग्राम पंचायतों को उनकी ग्रामीण जनसंख्या जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर एवं क्षेत्रफल 90 अनुपात 10 के अनुसार 3 करोड़ 49 लाख 27 हजार रूपये जारी किया गया है। जनपद पंचायत अंतागढ़ के 56 ग्राम पंचायतों को 37 लाख 48 हजार 880 रूपये, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के 52 ग्राम पंचायतों को 44 लाख 85 हजार 750 रूपये, चारामा जनपद पंचायत के 64 ग्राम पंचायतों को 48 लाख 3 हजार 710 रूपये, दुर्गूकोंदल के 44 ग्राम पंचायतों को 34 लाख 2 हजार 235 रूपये कंाकेर के 64 ग्राम पंचायतों को 47 लाख 63 हजार 806 रूपये, कोयलीबेड़ा जनपद पंचायत के 103 ग्राम पंचायतों को 82 लाख 73 हजार 606 रूपये एवं नरहरपुर जनपद पंचायत के 71 ग्राम पंचातयों को 54 लाख 49 हजार 13 रूपये जारी किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायतों को भी 4 करोड़ 41 लाख 63 हजार रूपये जारी किये गये हैं, जिसमें से जनपद पंचायत अंतागढ़ को 47 लाख 40 हजार 224 रूपये, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर को 56 लाख 71 हजार 949 रूपये, जनपद पंचायत चारामा को 60 लाख 73 हजार 990 रूपये, जनपद पंचायत दुर्गूकांेदल को 43 लाख 1 हजार 913 रूपये, जनपद पंचायत कांकेर को 60 लाख 23 हजार 533 रूपये, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा को 1 करोड़ 4 लाख 61 हजार 456 रूपये एवं जनपद पंचायत नरहरपुर को 68 लाख 89 हजार 935 रूपये जारी की गई है। जारी की गई राशि को पंचायतों के द्वारा तैयार की गई ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) एवं जनपद पंचायतों द्वारा जनपद विकास योजना के तहत निर्मित कार्ययोजना अनुसार ही आॅनलाईन प्रकिया के तहत व्यय किया जावेगा। अनाबद्व फंड से किसी प्रकार का वेतन, स्थापना में व्यय नहीं किया जा सकेगा। गाईडलाईन अनुसार जिला पंचायत स्तर पर 2 करोड़ 48 लाख 2 हजार रूपये कार्य संपादन हेतु रखा गया है।