ग्लोबल पेंजेंट मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया के ग्रैंड फिनाले का आयोजन
राकेश जसपाल की कलम से,
भिलाई___
छत्तीसगढ़ भिलाई की शीतल पासवान को मिला मिसेज पथब्रेकर ऑफ इंडिया 2020 का खिताब
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ग्लोबल पेजेंट मिसेज क्वीन ऑफ़ इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़ भिलाई कि शीतल पासवान को मिसेज पैथ ब्रेकर के खिताब से नवाजा गया
शीतल ने प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के संस्कृति ,समृद्ध कला ,परंपराओं, और हथकरधा का प्रतिनिधित्व करते हुए कई राउंड में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिसेज पथ ब्रेकर का खिताब हासिल किया गौरतलब है कि शीतल ने बैचलर ऑफ कॉमर्स में अपनी पढ़ाई पूरी की उन्हें बचपन से ही डांस , स्पोर्ट्स में रूचि रही हैं और शादी के बाद अपने पति और दो बच्चे और परिवार के साथ वह भिलाई में रहती है | शीतल के पति पेशे से इंजीनियर है यह कार्यक्रम दिल्ली के फ़्रेंड्स कोलोनी में स्थित सूर्या होटेल में अद्वैत ग्लोबल मीडिया एंड क्रिएशन द्वारा आयोजित किया गया था यह नेशनल प्रतियोगिता थी | इस कार्यक्रम में देश भर से चुनी गई महिलाओं ने रैम्प पर अपने-अपने राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया साथ ही डांस और कैटवॉक के जरिए मौजूद सभी लोगों का और जजेस का दिल भी जीत लिया इस शो में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को बेस्ट हेयर, बेस्ट स्किन, बेस्ट वॉइस ,बेस्ट डांसर ,बेस्ट पर्सनैलिटी ,मिस फोटोजेनिक, मिसेज विविकीय , मिसेज एटीट्यूड मिसेज पथ ब्रेकर वह अन्य टाइटल से सम्मानित किया गया इस मौके पर अद्वैत ग्लोबल मीडिया एंड क्रिएशन के संस्थापक व मुख्य प्रबंधक निदेशक श्वेता एस. मिश्रा ने कहा कि इस शो में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाएं हमारे लिए विजेता है मुझे खुशी है कि इस प्लेटफार्म के जरिए वह महिलाएं जो अपनी दिनचर्या के चलते अपने सपनों को भूल चुकी थी उन्हें फिर से अपने सपनों को सच करने का