संपत्ति के बाजार मूल्य हेतु गाईड लाईन तैयार करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
सबका संदेश अजय शर्मा
छत्तीसगढ़:- बिलासपर/संपत्ति के बाजार मूल्य निश्चित करने हेतु वर्ष 2021-22 की गाईड लाईन तैयार करने के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप पंजीयक कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम जो नये परिसीमन में नगर निगम बिलासपुर में सम्मिलित किये गये हैं, उनके नवीन बाजार मूल्य प्रस्तावित किये गये। शासन के निर्णय के अनुसार इस वर्ष बाजार दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
नगर पालिका तखतपुर अंतर्गत वार्डों के परिसीमन के आधार पर नई दरें प्रस्तावित की गई। दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। वर्ष 2020-21 के दर को ही यथावत् रखा गया। उप पंजीयक कार्यालय बिल्हा अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी एवं नगर पंचायत बिल्हा अंतर्गत वार्डों के परिसीमन के आधार पर दरें प्रस्तावित की गई, इनके दरों में भी कोई वृद्धि नहीं की गई। इसी तरह मस्तूरी, कोटा की दरें भी यथावत् रखी गई हैं।