छत्तीसगढ़

खाती राजपूत परिवार द्वारा कुलदेवी मां शक्तिदेवी के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसन्त पँचमी पर्व

छत्तीसगढ़ साजा:- साजा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भोजेपारा(मोहगांव) में राजपूत खाती परिवार के कुलदेवी माँ शक्ति देवी मंदिर प्रांगण में बसन्त पंचमी महोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम व विधिविधान पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर माँ शक्ति, बजरंग बली, माँ सरस्वती का महाआरती कर पूरे परिवार की सुखसमृद्धि ,सदबुद्धि की मंगल कामना कर आशीर्वाद लिया गया।इसके बाद परिवार द्वारा निर्मित मंदिर प्रवेशद्वार पर माँ शक्ति के प्रतिमूर्ति स्थापना के लिये मंदिर से प्रवेशद्वार तक भव्य शोभायात्रा बाजा गाजा के साथ आकर विधिविधान से स्थापित कर प्रसाद वितरित किया गया।तत्पश्चात मंचित कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों का सम्मान व आर्शीवचन कोषाध्यक्ष विनय सिंह द्वारा वर्षभर के आय व्यय का वाचन, परिवार के प्रतिभावान छात्र, छात्राओ का सम्मान किया गया।वही भोजन प्रसादी के बाद दूसरे पहर में बच्चों का खेलकूद गीत कविता का आयोजन हुआ व विजयी प्रतिभागी का श्रीफल से सम्मानित किया गया।इसके अलावा सालभर में जो परिवार जन स्वर्गलोक सिधार गए है, उनको सामुहिक रुप से श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान समाज के सत्येन्द्र सिंह (दुर्ग) द्वारा अपनी पत्नी स्वर्गीय शारदा देवी की स्मृति में मंदिर समिति को राशि 11000 रुपये नगद दान दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह व गिरिराज सिंह द्वारा किया गया।वही आभार प्रदर्शन समिति के सचिव रोहित सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर राज्य भर से खाती परिवार के महिला पुरूष बच्चों सहित समिति के अध्यक्ष-गजाधर सिंह, जनार्दन सिंह, भगवान सिंह, दशरथ सिंह, तारन सिंह, हीरासिंह, चंद्रभान सिंह, भोला सिंह, गजानंद सिंह, सुरेश सिंह, मनीष सिंह, सहदेव सिंह, चितरंजन सिंह, हिरदय सिंह, राजा सिंह, जनक सिंह, नरेन्द्र सिंह, सोम सिंह, अशोक सिंह, राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार, दिनेश सिंह, मुकेश, शरद सिंह, रामावतार सिंह, दौलत सिंह, तारन सिंह, ब्रम्हानंद सिंह संतोष सिंह, मनहरण सिंह, मनिष सिंह, मनोज सिंह, राजेश सिंह,कामता सिंह सहित भारी संख्या में खाती परिवार उपस्थित थे।यह जानकारी उपसमिति धमधा के अध्यक्ष व मंदिर समिति के सदस्य पंकज सिंह राजपूत द्वारा प्रेस को दी गई।

Related Articles

Back to top button