छत्तीसगढ़

मंत्री श्री अकबर ने गंधर्व समाज के विकास और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की

मंत्री श्री अकबर ने गंधर्व समाज के विकास और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की

मंत्री श्री अकबर कबीरधाम जिले के ग्राम जेवडन में गंधर्व समाज के जयंती शामिल हुए

कवर्धा, 17 फरवरी 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं समाज पर्यावरण मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को जिले के ग्राम जेवडन में गंधर्व सामाज द्वारा आयोजित जयंति कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर ने समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए समाज के प्रमुखों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने गंधर्व समाज के विशेष मांग पर समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सर्व सामाज विकास कर रहा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार सर्वसमाज के विकास और उनके प्रगति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है। समाज प्रमुखों की मांगों को पूरा करने के लिए मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समाज में हर्ष व्याप्त है।
मंत्री श्री अकबर ने राज्य सरकार द्वारा किए गए विशेष कार्यों के बारे में समाज को विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद 36 वायदे जनता से किए थे, जिनमें 24 बडे़-बड़े वायदे पूर्ण हो चुके है, जिनमे कर्जा माफी, राशन कार्ड, तेन्दूपत्ता के समर्थन मूल्य में बढोत्तरी, सिंचाई कर में माफी आदि शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों के आर्थिक समृद्धि और उनके प्रगति और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने और फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लगभग 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से तीन किश्त मिल चुका है और चौथा किस्त करीब 31 मार्च तक किसानों के खाते में आ जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने राशन कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोगो का राशन कार्ड अभी नही बना है वह अब भी आवेदन जमा कर राशन कार्ड बनवा सकते है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता से किए वायदे पर हमारी सरकार ने पहले ही दिन से अमल शुरू किया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के 16 लाख किसानों का लगभग 9 हजार करोड़ रूपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, 19 लाख से अधिक किसानों को 5750 करोड़ रुपए की आदान सहायता चार किश्तों में दी जाएगी। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ के कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आर्थिक तेजी रही। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री होरी साहू, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री मोहित महेश्वरी, श्री भीखम कोसले, श्री कन्नु सोनी, श्री देवराज पाली, श्री कौशल कौशिक, श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केशरी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपुत, श्री दीपक ठाकुर, श्री राजेश माखीजानी, श्री प्रशांत परिहार सहित अन्य वरिष्ठ जन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button