छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर चार सोसाइटी ने रिटायर कार्मिकों को दी विदाई

भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने अप्रैल माह में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से रिटायर हुए अपने 16 सदस्य कर्मियों को समारोहपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर सोसाइटी की ओर से रिटायर हुए सभी कार्मिकों को सम्मान पत्र, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। इन सभी की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि रिटायर हुए सदस्यों का मार्गदर्शन हमें आगे भी मिलेगा और इनके अनुभवों से हम अपने भिलाई इस्पात संयंत्र को और ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।

            अप्रैल माह के इन सेवानिवृत्त कार्मिकों में स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से भूपेंद्र कुमार वर्मा, अशरफ अली, के. नोकेश्वर राव, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से गंगा प्रसाद, ब्लास्ट फर्नेस से मूलचंद गढ़पांडेय, वायर रॉड मिल से दुर्गा प्रसाद साहू, प्लेट मिल से पीलाराम वर्मा, पीलाराम वर्मा, पर्सनल मैनेजमेंट से दिलीप भास्कर दुंभरे, मार्स-1 से शेष नारायण अग्रवाल, इंस्ट्रूमेंटेशन से विजय कुमार मिश्रा, टाइम आफिस से अनिल कुमार चोपड़ा, सीपीडी से प्रवीण कुमार रस्तोगी, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से धरमलाल बंजारे, मेडिकल से अनिल अमृत चरबे, सीआरएम (ई) से तपन हाजरा शामिल हैं। ये सभी 16 कर्मी 1984 से 1997 के मध्य भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे। सभी रिटायर कर्मियों ने भी अपनी बात रखी और बीएसपी में बिताया सेवाकाल याद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नितिशा साहू, संचालक मंडल से विक्रम वर्मा,पूरनलाल  देवांगन,जानकी राव, विपिन बंछोर,आसमा परवीन,पुरुषोत्तम सिंह कंवर,अशोक कुमार राठौर,सुदीप बनर्जी,पीयूष कर और पी भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button