खास खबर

बच्चों द्वारा चित्रकला एवं रंगोली प्रस्तुतिकरण कर समग्र ब्राह्मण परिषद् ने मनाई बसन्त पंचमी

बच्चों द्वारा चित्रकला एवं रंगोली प्रस्तुतिकरण कर समग्र ब्राह्मण परिषद् ने मनाई बसन्त पंचमी.

रायपुर। समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा माघ मास की गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर मां सरस्वती की आराधना कर बसंत पंचमी हर्षोल्लास केे साथ मनाई।

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव प्रमिला तिवारी एवं पं.बालारुण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज समग्र ब्राह्मण परिषद् की रायपुर जिला ईकाई द्वारा कबीर नगर स्थित सामुदायिक भवन में “श्री बसंत पंचमी उत्सव” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती का पूजन कर आरती की गयी। इस अवसर पर आयोजन की रुपरेखा अनुसार उपस्थित बच्चों द्वारा चित्रकला एवं रंगोली का प्रस्तुतिकरण किया गया। आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार पं.पी.के.तिवारी ने समग्र ब्राह्मण परिषद् के इस आयोजन को सराहनीय पहल कहते हुये संगठन के कार्य को समाज के सभी वर्गों को आपस में जोड़ने वाला बताया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि लाल यादवेंद्र सिंहज बघेल एवं वार्ड पार्षद घनश्याम क्षत्री का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की कार्यकारी अध्यक्ष आरती शुक्ला एवं प्रदेश प्रवक्ता आरती उपाध्याय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन में चित्रकला एवं रंगोली प्रस्तुतिकरण के लिये नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसमें कु.सौम्या ठाकुर, सौम्य ठाकुर, यशवर्धन तिवारी, कु.दिव्या ठाकुर, कु.नमिता यादव, कु.काव्या चौबे, कु.रिद्धि अग्रवाल, कु.आराध्या शर्मा, क.सिद्धि अग्रवाल, कु.अर्चना सिंह, कु.आयुषी सिंह, मनराज सिंह, लोकेश, रश्मि, सांझ प्रियम, कु.पीहू चौहान, योगेश, कु.उन्नति, आयुष यादव, आयुष कनौज, कु.स्नेहा शर्मा, कु.मानवी गोयल ने चित्रकला एवं देव्यांश श्रीवास्तव, अभिनव, प्रांजल तलरेजा, कु.भक्ति ठाकुर, कु.इशिका, अरनव दास, आएशा सिंह, कु.श्रेयशी तुरहाते, कु.परी ने रंगोली के प्रस्तुतिकरण में सहभागिता की। चित्रकला एवं रंगोली प्रस्तुतिकरण के सहभागी सभी बच्चों को संगठन द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर”, पं.संदीप शर्मा, कालिंदी उपाध्याय, वीणा शर्मा, सविता शुक्ला, अर्चना शुक्ला, प्रभा दुबे, सुनीता शर्मा, पंडित बालारूण शर्मा, पं.दीपक शुक्ला, पं.कमलेश तिवारी, पं.विवेक दुबे, पं.अजय पाठक, पं.अखिलेश त्रिपाठी, पं.गोपालधर दीवान, पं.कमलेश तिवारी सहित रायपुर शहर निवासी संगठन सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button