छत्तीसगढ़

बच्चों के द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बच्चों के द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
रतनपुर, करैहापारा में बच्चों ने एक साथ इकत्रित होकर महल्ले में स्थित मंदिर में माता सरस्वती की पूजा की बच्चे पूजन सामग्री जुटाने के लिए एक दिन पहले से ही तैयारी कर रहे थे प्रतिवर्ष सरस्वती पूजा स्कूल में होता था इस बार कोरोना के कारण स्कूल बन्द है तो बच्चों ने मोहल्ले में ही माँ सरस्वती की पूजा कर आशीर्वाद लिया फल फूल दीप धूप के साथ सब अपने अपने घर से कुछ न कुछ लेकर आये है बहोत ही उत्सह के साथ माता सरस्वती की पूजा किये बच्चो के इस उत्साह को देखे तो आस पास के लोग एकत्र हुए पूजा कर बच्चों ने अपने माता पिता व गुरुजन से आशिर्वाद लिया और मोहल्ला वासी पूजा में सम्लित होकर बच्चो का उत्साह बढ़ाया
वही अपने जेब खर्च के पैसे बचा कर शुभम , साक्षी, आशीष ,श्रेया ,जानवी ,सोनिया ,कृष्ण, प्रिंश, जयंत,युवराज ,शौर्य,विशू,इशी,टॉनी, आदि समस्त मोहल्ले के बच्चे सम्लित हुये ।

Related Articles

Back to top button