छत्तीसगढ़

नवागढ़ पंचायत प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण दिया गया

नवागढ़ पंचायत प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण दिया गया

देव यादव सबका संदेश न्यूज़
बेमेतरा -जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ के सभा कक्ष में जल जीवन के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. विप्लव घृतलहरे ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक परिवार को मानक गुणवत्ता को शुद्ध पेयजल 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निरंतर प्रदान किया जाना हैै।
इस मिशन में ग्राम पंचायतों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। जल जीवन मिशन के उद्देशयों की पूर्ति में यह आवश्यक है कि हम सबको मिलकर जल के उचित प्रबंधन, रख-रखाव करना होगा। उनके विभिन्न पहलुओं पर विचारों को आदान-प्रदान आवश्यक है, जिससे हमारे ग्राम पंचायत की पेयजल से संबंधित समस्या का स्थायी निराकरण हो सकें। जनपद पंचायत में हुई जल जीवन मिशन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने जल का महत्व, अपव्यय, प्रबंधन, हर घर में नल कनेक्शन योजना को शुद्धिकरण के लिए हितग्राही का अंशदान, हितग्राही की भूमिका ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं अधिकार तथा ग्राम निगरानी समिति के कार्य व अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस दौरान जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के दायित्वों पर भी प्रकाश डाला गया है। अभिशरण के तहत घरेलू व्यर्थ जल का प्रबंधन, नाले निर्माण, सोख्ता गडढ़ा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, वाॅटर शेड् प्रबंधन, कृत्रिम पुनर्भरण, निर्माण, बड़े जल भण्डारोें का जीर्णोद्धार, पर्यावरण, मानव संसाधनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और स्कूल, आंगनबाड़ी एवं गांव में निर्मित शासकीय भवनों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार से 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के उपयोग हेतु सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही इस कार्यशाला में पानी की गुणवत्ता फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से परीक्षण कर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में पानी की गुणवत्ता की जांच फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से करके उपस्थित सरपंच व सचिवों को दिखाया गया, जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता विप्लव घृतलहरे, एन.एल.साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृष्णमूर्ति उपअभियंता उपखण्ड बेमेतरा उपस्थित रहे।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button