छत्तीसगढ़

भव्य युवा महोत्सव का हुआ आयोजन छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज द्वारा

 

 छत्तीसगढ़ बेरला/ भिम्भौरी:- बीते सोमवार को ग्राम पिरदा (भिम्भौरी) की पावन धरा पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज धमधा राज के द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया | जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ भारती तथा महापुरुषों की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया साथ ही लोकगायक दिलीप टिकरिहा ‘छत्तीसगढ़िया’ द्वारा राज गीत गायन भी किया गया | तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों के रूप में श्रीं प्रेमलाल वर्मा (बबला वर्मा) राज प्रधान धमधा राज, श्रीं भूलूराम वर्मा (हरदी), श्रीं गिरेज नायक (तेलगा) श्रीं बलदेव परगनीहा पूर्व सरपंच पिरदा और श्रीं मनराखन लाल वर्मा सभी का बारि बारि से स्वागत किया गया | युवा महोत्सव के इस कार्यक्रम में भिन्न भिन्न क्षेत्रों से कई स्वजातीय हस्तीयों को सम्मानित किया गया | जिसमें विशेष सामाजिक सहयोग हेतु श्री प्रकाश वर्मा, श्री अरुण परगनीहा, श्री कृष्ण कुमार वर्मा, श्री प्रफुल्ल वर्मा को सम्मानित किया गया | खेल के क्षेत्र में श्री राजेंद्र वर्मा, श्री ओमकार वर्मा, श्री अमन वर्मा और श्री तुषार वर्मा जी को सम्मान प्रदान किया गया | धार्मिक क्षेत्र से श्री हरीशचंद्र वर्मा भींभौरी, श्री नरोत्तम वर्मा, श्री भूलूराम वर्मा, श्री गिरेज नायक जी को सम्मान मिला साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में श्री अखिलेश वर्मा सी.ए. को सम्मान प्रदान किया गया | बेहतरीन युवा संवाद हेतु श्री हरीशचंद्र वर्मा तथा स्नत कुमार वर्मा सम्मानित किये गए |

युवा महोत्सव में कुर्मी कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी शानदार रहा जिसमें प्रथम प्रस्तुति कि शुरुआत वरिष्ठ हास्य कवि श्री राम हृदय वर्मा(चंडी) जी ने अपनी रचना के माध्यम से नशे का विरोध किया | श्री रमेश वर्मा ने बेटी के विषय में अपनी कविता का पाठ कर समाज में नारी की महिमा का बखान किया तत्पश्चात श्री ओमप्रकाश टिकरिहा वीर रस के वरिष्ठ कवि ने अपनी कविताओं से लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत की | वरिष्ठ गीतकार श्री नारायण प्रसाद वर्मा चंदन जी ने अपनी बेहतरीन गीतों से लोगों का मन मोह लिया साथ ही लोकगायक दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया ने भी मातृ शक्ति हेतु वंदन गीत प्रस्तुत किया | श्री सुनील बंछोर तथा विकास कश्यप ने अपनी व्यंग्य रचना का बेहतरीन पाठ किया | कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि श्री ललित टिकरिहा तथा श्री कमलेश वर्मा द्वारा किया गया | सभी कवियों को शॉल श्रीफल और मोमेंटों से सम्मानित किया गया |

महिला शशक्तिकरण के क्षेत्र में श्रीमती शांति परगनीहा सरपंच ग्राम पिरदा , श्रीमती अनीता वर्मा,श्रीमती चंद्रिका वर्मा, श्रीमती माया वर्मा, श्रीमती ममता वर्मा आदि को सम्मानित किया गया वंही किसान सम्मान के. क्षेत्र में. ललित वर्मा, रौशन वर्मा, श्री बीरेंद्र परगनीहा | चिकित्सा के क्षेत्र में श्री साकेत वर्मा, श्री सविता अखिलेश वर्मा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत पंचायत वर्षो से अधिक वृक्षारोपण कार्य करने हेतु श्री सतीश परगनीहा को सम्मानित किया गया | सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चन्द्रहास परगनीहा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद टिकरिहा, चंद्रशेखर परगनीहा सालिक राम वर्मा, बुलाकी वर्मा, सुश्री पूजा टिकरिहा, संध्या परगनीहा, गोपेश वर्मा, मनोज वर्मा नीलकंठ वर्मा उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button