छत्तीसगढ़
पुलवामा शहीदो को कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- पुलवामा शहीदो को कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने
दी श्रद्धांजलि :-नगर पंचायत बेरला युवा कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेस, Nsui के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
देश के वीर शहीदो को याद कर युवा कांग्रेस के युवाओं ने पुलवामा शहीदों को कैंडल मार्च व मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
मुख्य रूप से अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला रासबिहारी कुर्रे, उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू, सभापति राजेश दुबे, सभापति प्रमोद गौसेवक, सभापति सुनील जैन,पुसउ राम सिन्हा सर जी, बसंत साहू, नारायण साहू (पूर्व पार्षद), सुनील कुर्रे(पूर्व पार्षद), विक्की द्विवेदी, मोनल सिन्हा, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, राजकुमार सेन, परीक्षित पटेल, जय प्रकाश बघेल, रोशन साहू, जितेन्द्र जोशी, शिव सेन उपस्थित रहे।