संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने सम्मानित किया”

“संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने सम्मानित किया”
बिलासपुर, 23 दिसम्बर, 2025/ रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 04 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया । बिलासपुर रेल मण्डल के पॉइंट मैन (टीए II), देवेंद्र पॉइंट ने दिनांक 01 नवम्बर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान गेट क्र. 328 से अप लाइन में गुजरती हुई माल गाड़ी में धुआँ निकल रहा था । जिसकी सूचना उन्होने स्टेशन मास्टर/ बाराद्वार को दिया । वहाँ जाँच के दौरान 13वा वैगन में हॉट एक्सल पाया और तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी । इस प्रकार पुनः दिनांक 06 नवम्बर, 2025 को देवेंद्र गेट क्र. 328 से डाउन लाइन में गुजरती हुई ट्रेन मालगाड़ी में धुआँ निकल रहा था । जिसकी सूचना उन्होने स्टेशन मास्टर/ शक्ति को दिया । वहाँ जाँच के दौरान 26 वा वैगन में हॉट एक्सल पाया तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सूरक्षित रवाना किया गया । इस प्रकार श्री देवेंद्र की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई । नागपुर रेल मण्डल के लोको पायलट (यात्री)/ गोंदिया कमल प्रसाद बोपचे ने दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान हिरदामाली-गोंदिया के बीच गनखेरा पर किलोमीटर 1011/14-13 के मध्य रेल्वे लाइन पर स्पीड बोर्ड एवं पत्थर रखे हुए मिले । गाड़ी रोक कर अवरोध को रेल्वे लाइन से हटाया एवं तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया । इस प्रकार श्री कमल प्रसाद बोपचे की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई । नागपुर रेल मण्डल के तकनीशियन-II /डोंगरगढ़ दिग्विजय राय ने दिनांक 12 नवम्बर , 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान सालेकसा में मशीन अनुरक्षण कार्य के दौरान समय लगभग 12:30 बजे मालगाड़ी के गुजरते समय न्यूट्रल सेक्शन तेजी से हिला । तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया जिसके उपरांत जाँच करने पर न्यूट्रल सेक्शन के दोनों रनर टेढे देखे एवं तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया । इस प्रकार श्री दिग्विजय राय की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई । रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मैंटेनर ग्रेड-II निरंजन भुईयां ने दिनांक 05 नवम्बर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान किलोमीटर 808/28-808/02 मिडिल लाइन (दायें तरफ) में वेल्ड क्रेक देखा । तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया । इस प्रकार निरंजन भुईयां की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई । इन संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।




