शहर के पहले आकांक्षीय शौचालय का शुभारंभ लोकार्पण बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने किया।

शहर के पहले आकांक्षीय शौचालय का शुभारंभ लोकार्पण बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने किया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम ने शहरवासियों को एक नई सौगात देते हुए
शहर के पहले आकांक्षीय शौचालय का शुभारंभ किया है। कोनी मुख्य मार्ग में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पास स्थित इस शौचालय का लोकार्पण बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने किया।आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से युक्त 10 सीटर क्षमता वाले इस टॉयलेट को बड़े होटल और मॉल के शौचालयों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, ताकि उपयोगकर्ताओं को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक अनुभव मिल सके। यह टॉयलेट स्पर्श-रहित उपकरण, स्वचालित फ्लशिंग, हैंड ड्रायर और साफ-सफाई की रियल-टाइम मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।






