छत्तीसगढ़
तीसरी सूची में आयुष का नवोदय स्कूल में चयन

सुहेला (मोहरा) सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- अंचल के चंगोरी स्थित डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष कुमार का चयन तीसरी सूची में नवोदय स्कूल माना में हुआ है। हिरमी निवासी संतोष कुमार प्रजापति के बेटा का चयन होने से पालक व स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है। प्राचार्य दीपा पांडे बताया कि छठवीं कक्षा में अध्ययनरत इस छात्र का चयन तीसरी सूची में हुआ है। छात्र ने पूरे स्कूल को गौरवान्वित किया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117