धर्म

31अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द जी सहसपुर लोहारा में

31अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द जी सहसपुर लोहारा में

सहसपुर लोहारा

सहसपुर लोहारा बद्रीनाथ के परम पूज्य उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज श्री का गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा पश्चात छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है । शंकराचार्य जी का प्रतिवर्षानुसार 31 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली के पावन अवसर पर लक्ष्मी पूजन के दिन सलधा से 09:00 बजे प्रस्थान कर साजा , बिडोरा, सिल्हाटी होते हुए शुबह 10:00 बजे सहसपुर लोहारा में श्री शंकराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पण्डित देव दत्त दुबे के निज निवास श्री गुरुकृपा प्रसादम् में शंकराचार्य स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज श्री का दिव्य मंगलमय पदार्पण हो रहा है जहाँ समस्त राजपुरोहीत दुबे परिवार शंकराचार्य जी का पादुका पूजन करेंगे । समस्त नगर एवं क्षेत्र वासियों को शंकराचार्य जी का दर्शन शुलभ होगा ।
श्री गुरुकृपा प्रसादम् में पादुका पूजन पश्चात पूज्य शंकराचार्य जी 10:30 बजे राजमहल जाएँगे जहाँ राजा खड्गराज सिंह परिवार सहीत पादुका पूजन करेंगे, पादुका पूजन पश्चात शंकराचार्य जी कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे, कवर्धा में ज्योतिर्मठ के मीडिया प्रभारी अशोक साहू के निवास आविमुक्तनगर में 11:00 बजे पादुका पूजन पश्चात धर्मनगरी कवर्धा के झंडा चौक पहुंचेंगे जहाँ नगरवासियों के द्वारा शंकराचार्य जी का स्वागत किया जायेगा। झंडा चौक में झंडोत्तोलन पश्चात शंकराचार्य जी 12:00 बजे ज्योतिर्मठ के सीईओ चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निवास श्री शंकरा भवनम् शांतीदीप कालोनी पहुंचेंगे, जहाँ दर्शन पश्चात दीपावली के अवसर पर शंकराचार्य जी अहोरात्र श्री लक्ष्मी पूजन करेंगे, आम लोगों को शंकराचार्य जी के दर्शन सुलभ रहेंगे।

Related Articles

Back to top button