श्री अरविंद अवस्थी जी (कबीरधाम के पंडरिया के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से मिले प्रदेश अध्यक्ष
श्री अरविंद अवस्थी जी (कबीरधाम के पंडरिया के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से मिले प्रदेश अध्यक्ष
आज 09 दिन 23 दिन रविवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी ने अचानक आकर साथियों का हालचाल जानते हुए सभी साथियों का हालचाल जाना साथ में कबीरधाम के जिलाध्यक्ष श्री अभिताभ नामदेव और उपाध्यक्ष आदिल खान भी मीटिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रहे , कवर्धा जिले में जल्द ही बड़े स्तर के पत्रकारों के सम्मेलन पर चर्चा आदिल खान ने ,तो इसपर जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने बताया की सभी ब्लाक के साथियों के साथ मिलकर बड़ा पत्रकारों का सम्मेलन कवर्धा में होना है वही तबियत खराब के चलते कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष मिर्जा से प्रदेश अध्यक्ष ने फोन पर हालचाल जाना,और जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की ।
पंडरिया ब्लाक के साथियों ने पदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष का स्वागत किए इस अवसर पर साथियों की उपस्थिति रही जिनमे प्रमुख रूप से (सपत्नीक ) प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल सलूजा जी सचिव
*श्री अमिताभ नामदेव जी जिलाध्यक्ष* श्री आदिल खान जी उपाध्यक्ष श्री महादेव सोनी जी
श्री संजू तिवारी जी पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष श्री पारस शर्मा जी भूतपूर्व जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र कश्यप जी
श्री सूरज चंद्राकर जी श्री चंद्र कुमार चंद्राकर जी श्री घनश्याम चंद्राकर जीश्री पदमराज टंडन जी सहित साथी गण की भरी संख्या में उपस्थिति रही