Crimeकवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़दुःखत खबरराजनीतिक

कवर्धा ब्रेकिंग ,, क्रेड़ा आयोग छ ग के सदस्य कन्हैया अग्रवाल के सहित 4 अन्य लोगो में पड़े छापे

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सरकार में क्रेडा आयोग के सदस्य और कारोबारी कन्हैया अग्रवाल के लिए आज का दिन बहुत ही कठिन होने वाला है क्योंकि उनके घर और शहर स्थित उनके बाइक शोरूम में आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की है।

खबरों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह कन्हैया अग्रवाल के घर इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर शो रुम में बने ऑफिस के अलावा बाइक शो रूम पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी हैं। आय का हिसाब नहीं देने पर यह बड़ी कार्यवाही हुई है, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है। अग्रवाल बंधुके घर पर आयकर का छापा पड़ने के बाद शहर के कई नेता और व्यापारी भी सकते में है। कई लोगों को डर सताने लगा है कि क्या अगली पारी उनकी हो सकती है। कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल के सभी ठिकानों पर भी आयकर विभाग जांच पड़ताल कर रही है।

छत्तीसगढ़ में आईटी रेड (IT raid) कार्रवाई कर रही है। आईटी रेड (IT raid) की कार्रवाई कवर्धा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग समेत कई जिलों में जारी है। छापेमारी (raid action) में लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। साथ ही ये कार्रवाई रायपुर में कारोबारी विनोद जैन, कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल, सूरजपुर में आशीष अग्रवाल सहित जशपुर, रायगढ़ में भी ये कार्रवाई (raid action) जारी है। राजधानी में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax department) ने दबिश दी है। विनोद जैन के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax department) की छापामार कार्रवाई (raid action) जारी है
इस छापेमार कार्रवाई (raid action) में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के मौजूद होने की जानकारी है। रोड कॉन्ट्रैक्टर जशपुर निवासी विनोद जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। रायपुर, जशपुर समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की का छापामार कार्रवाई जारी है। साथ ही आयकर विभाग ने राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी छापामार कार्रवाई कर रही है। विनोद जैन, कन्हैया अग्रवाल समेत कई और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश की सूचना निकलकर सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button