बोड़ला। ग्राम मिनमिनिया मैदान मे संचालित सेवा सहकारी समिति पं क्र 925 के परिसर मे बाजार शेड निर्माण पर रोक लगाने ग्रामवासीयो के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञात हो की उक्त स्थान पर ग्रामवासीयो के द्वारा उक्त स्थान पर सामाजिक धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए उपयोग किया जाता है तथा उक्त स्थान के अलावा ग्राम मे अन्य स्थान नही है जहा उपयोग किया जा सके।ज्ञापन देने जे डी मानिकपुरी, जलेश्वर वैष्णव( पंच प्रतिनिधी), बिहारी पटेल ( अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति) , प्रहलाद पटेल, जगदीश पटेल, श्यामजी वर्मा, माखन पटेल, बुद्धुराम , रामखेलावन, देवलाल पटेल, धर्मेन्द्र मानिकपुरी, मुन्ना पटेल , संतु पटेल , सहदेव पटेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Related Articles
भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र और लोकशाही को बदनाम करने का किया काम :- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल। भाजपा को जिताने संकल्पित होकर करना है प्रयास :- शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा।
August 29, 2023
जिले मे राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 01 से 30 सितम्बर तक National Nutrition Month organized in the district from 01 to 30 September
September 2, 2021
Check Also
Close