कांकेर/कांकेर जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ का गठन आज इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियों ने बैठक लेकर किया , इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के संरक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जीवानन्द हलदार, अमित चौबे और गौतम सरकार को चुना गया । बैठक में सर्वसम्मति से गौरव श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष चुना गया, वही राजकुमार कश्यप को उपाध्यक्ष ,तामेश्वर सिन्हा को सचिव, वीरेंद्र यादव कोषाध्यक्ष , नीरज तिवारी और सुशील सलाम को सह सचिव , श्रवण बेसरा और टोकेश्वर साहू को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ की जिला बॉडी का गठन कर लिया गया है, जल्द ही सभी ब्लॉक में भी इसका गठन किया जाएगा।
Check Also
Close