पुलिस की टीम ने आज नगरनार थाना के अंतर्गत कबाड़ियों के तीन दुकान पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई ।Police team today took swift action at three scrap shops under Nagarnar police station.
राजा ध्रुव। जगदलपुर – नगरनार में एन. एम. डी. सी. स्टील प्लांट का कार्य चल रहा है प्लांट एवं रेलवे के आसपास होने की वजह से लोहा राड चोरी रेलवे से कॉपर वायर की चोरी होने की खबर लगातार सामने आ रही थी ।
जिस पर संज्ञान लेते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा के दिशा निर्देश पर नगरनार प्रभारी डीएसपी आशीष अरोरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आज नगरनार थाना के अंतर्गत कबाड़ियों के तीन दुकान पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई ।
पुलिस ने उक्त कबाड़ियों के दुकानों में मिले कबाड़ी सामानों की जांच की। जांच करने के बाद पुलिस ने उक्त सभी कबाड़ियों से उनके दुकानों में रखे लोहे के कबाड़ों से सम्बंधित कागजातों की मांग की। जिसमें तीन कबाड़ियों ने कागजात दिखाने में असमर्थता व्यक्त की। जिसके बाद पुलिस ने चम्पूल कश्यप निवासी नगरनार, वीरेंद्र साहू निवासी धनपुंजी और बकावण्ड चौकी निवासी विमल दास को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से भारी मात्रा में लाखों रुपयों का अवैध सामान बरामद किया है।
उक्त प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले सउनि अजीत सिंह आरक्षक अनंत राम बघेल महत्वपूर्ण योगदान रहा।