खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईनई दिल्ली

इंडिपेंडेंट टीवी कम्पनी के द्वारा की गई ग्राहकों से करोड़ों की धोखाधड़ी

कंपनी, कस्टमर और डिस्ट्रीब्यूटर की सुध लेने वाला शासन मौन

2 साल से लुभावना ऑफर देकर ग्राहकों को लुटा

कंपनी कस्टमर और डिस्ट्रीब्यूटर के करोड़ो रूपये लेकर चम्पत,


दुर्ग – टीवी से सिग्नल गायब होने के बाद हुआ खुलासा, दरअसल रिलायंस डिजिटल टीवी के बंद होने के बाद पेंटल टेक्नोलॉजी ने रिलाइंस डिजिटल टीवी से उनका सेटअप और कस्टमर खरीद लिया, और उसके तुरंत बाद कस्टमर को लुभावने ऑफर देना शुरू कर दिया, सबसे पहले तो उन्होंने पुराने कस्टमर से 1499/- रूपये जमा करने पर 1 साल तक सभी चैनल फ्री और 1999/- रूपये जमा करने पर 2 साल तक सभी चैनल फ्री का जैसा लुभावना ऑफर दे डाला, और कम्पनी के पुराने कस्टमर ने एक साल और दो साल का ऑफर ख़रीदा, जिससे कम्पनी के पास बड़ी मात्र में पैसा जमा हो गया, साथ ही कम्पनी ने 12 मार्च 2018 से नए कनेक्शन देने के नाम पर एडवांस पेमेंट के रूप में 500/- रूपये जमा कर 2000/- रूपये में कनेक्शन लगाकर 1 साल सभी चैनल फ्री वादा कर जमकर मार्किट से पैसा वसूल किया ! अब 24 अगस्त 2018 को कंपनी ने इंडिपेंडेंट टीवी के नाम से सेट मार्किट में लोंच कर दिया और 2000 से 2500 रूपये में HD नार्मल सभी 1 साल फ्री के नाम पर लुभावना ऑफर के नाम पर पुरे भारत में करीब 16 लाख कनेक्शन बेच पैसा जमा किया, लेकिन जनवरी 2019 के बाद कंपनी ने अपना रंग दिखाना शुरू किया, पहले तो कंपनी ने सभी का HD चैनल बंद कर दिया और जब ग्राहकों ने शिकायत की तो कहा गया की HD चैनल आपको फ्री नहीं है वो तो हम चैनल को प्रमोसन के टूर पर आपको दिखा रहे थे ! उसके कुछ समय बाद कम्पनी ने स्टार ग्रुप के चैनल्स को बंद कर दिया, और करीब दो महीने की चिल्लापुकार के बाद वो चैनल चालू किये गए, कंपनी इस बीच अपना व्यापार करती रही और पैसे मार्किट से बटोरती रही ! लेकिन दुबारा कम्पनी ने जी नेटवर्क और कलर्स नेटवर्क के चैनल को बंद कर दिया, जिसको लेकर कम्पनी का मार्किट टूटने लगा और मार्किट से उनको पैसा मिलना बंद हो गया, और अब 12 जून 2019 को टीवी से सिग्नल गायब होने के बाद कम्पनी के डायरेक्टर समेत सभी कर्मचारी अपना मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गए !
इस समूचे घटनाक्रम पर गौर किया जाए तो इसे आसान शब्दों में चिटफण्ड का दूसरा तरीका माना जा सकता है, कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर ( चिटफण्ड एजेंट ) बनाकर यह खेल खेला गया है, इंडिपेंडेंट टीवी ने इस पुरे खेल के लिए सौरभ अग्रवाल जिम्मेदार माना जा सकता है क्योकि इन्होने अपने अधिनस्त सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में अलग अलग जिले में अपने डिस्ट्रीब्यूटर बनाए, और इन डिस्ट्रीब्यूटरों से अनुबंध किया गया उसके दस्तावेज आज तक उन डिस्ट्रीब्यूटरों को नहीं दिया गया, साथ ही उनको मिलने वाला क्लेम ( कमीशन ) भी उनको नहीं दिया गया, जिसके कारण आये दिन डिस्ट्रीब्यूटरों और ग्राहकों में बह्साबह्सी की स्थिति निर्मित हो रही है !  इसके अलावा कई ऐसे रिटेलर है, जिनका कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर एवं मालिक को शिकायत करने पर उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए है ! जिसके कारण कभी भी कस्टमर और रिटेलर के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने का खतरा बना हुआ है !

Related Articles

Back to top button