छत्तीसगढ़

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में गोता लगा रहे श्रद्धालु ।।

।। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में गोता लगा रहे श्रद्धालु ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

पंडरिया विधायक श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर के द्वारा आयोजित संगीतममय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी से माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तक उनके निज निवास कठौतिया में चल रहा है। जहां यजमान श्रीमती राजबाई चंद्राकर, श्रीमती श्रद्धा ओमप्रकाश चंद्राकर, परायणकर्ता पं. विनोद शास्त्री, पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री एवं कथा व्यास पंडित ध्रुव शर्मा दर्शनाचार्य बहुत ही सरल एवं मार्मिक कथाओं का वर्णन कर रहे है। इसमें ग्राम कठौतिया के साथ साथ आसपास के ग्रामवासी कथा में गोता लगाकर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं । समीपस्थ ग्राम छिरहा, पटूवा, धौराबंद, मथानी, कोईलारी, आदि के श्रद्धालु गण कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। विगत दिनों के कथा में पं. राजेश्री महंत रामसुंदर दास महामंडलेश्वर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, मोतीराम चंद्रवंशी पूर्व विधायक पंडरिया,एवं संसदीय सचिव,इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, ज्ञानिकलाल चंद्राकर रापा, मनहरण चंद्राकर धौरबंध, फागुराम चंद्राकर, दिनेश मिश्रा, भानु चंद्राकर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठाठापुर, नवीन जायसवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, जलेश्वर सिंह राजपूत, जोहन खांडे, बशीर खान, दिलीप साहू, मनीष शर्मा, यशवंत चंद्राकर, सेवाराम कुर्रे, कृष्णा चंद्राकर सभापति, मोहन कुर्रे , बालमुकुंद चंद्रवंशी सरपंच हथमुडी, मानिक साहू, सुखदेव चंद्रवंशी, के साथ-साथ अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा श्रवन कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में आयोजक विधायक श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर के द्वारा श्रोताओं के लिए भोजन, स्वल्पाहार ,चाय की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है ।।

Related Articles

Back to top button