चंदूलाल की प्रतिमा बनाने वाले नेलसन को सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने, Chief Minister honored Nelson, who built Chandulal’s statue

भिलाई / पूर्व सांसद व वरिष्ठ पत्रकार स्व. चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा बनाने वाले प्रख्यात मूर्तिकार पद्मश्री जॉन मार्टिन नेलसन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया। 2 फरवरी को स्व. चंद्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेलसन के काम को सराहा। उन्होंने नेलसन को स्मृति चिह्न व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान नेलसन की बनाई प्रतिमा की सराहना करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि-आपने दाऊजी की बेहतरीन प्रतिमा बनाई है। नेलसन ने बताया कि उन्होंने अब तक स्व. चंदूलाल चंद्राकर की सैकड़ों प्रतिमाएं बनाईं हैं और यह आवक्ष प्रतिमा 4.5 फीट ऊंची मार्बल सीमेंट आरसीसी कास्टिंग की है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले नेलसन की बनाई महात्मा गांधी की चरखा कातते हुए एक अनूठी प्रतिमा का अनावरण पिछले सप्ताह 30 जनवरी को रायपुर के जैतूसाव मठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। वहां भी नेलसन का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया है। पद्मश्री नेलसन ने इन सम्मानों के लिए आभार जताया है। कचांदुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, माइनिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।




