सटोरिये पर पुलिस कार्यवाही से तिलमिलाए पार्षद ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/1610722568408-1.jpg)
सटोरिये पर पुलिस कार्यवाही से तिलमिलाए पार्षद ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
जांजगीर.चांपा
सक्ती पुलिस द्वारा एक सटोरिए पर कारवाई करना वहां के एक पार्षद को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने इसके लिए दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस संवाददाता को जवाबदार मानते हुए अपने एक दर्जन साथियों के साथ उसके पास पंहुचकर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। उल्लेखनीय है कि सटोरिये पर पुलिसिया कार्यवाही की खबर दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 4 फरवरी के अंक में प्रकाशित की गई थी जिसके बाद शाम को पत्रकार नारायण राठौर के पास पंहुचकर पार्षद द्वारा उन्हें धमकाया गया। सक्ती संवाददाता ने पार्षद एवं उसके साथियों द्वारा धमकी दिए जाने की सूचना प्रेस क्लब अध्यक्ष और अपने संपादक को दी है तथा प्रेस क्लब के निर्णय अनुसार मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
चार फरवरी की शाम सक्ती का पार्षद नानू भांचा अपने दर्जन भर साथियों के साथ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सक्ती संवाददाता नारायण राठौर के पास पंहुचा जहां उसने पुलिस द्वारा सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए ऐश्वर्या सोनी उर्फ रवि सोनी की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस संवाददाता को जवाबदार मानते हुए इसके लिए अंजाम भुगतने तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। पार्षद नानू भांचा का कहना था कि सक्ती नेशनल हाईवे के श्याम वाटिका के पास रवि सोनी लंबे समय से सट्टा खिलाता है इसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन पुलिस इस मामले में हमेशा मौन रहती आई थी वहीं उसके कहने पर ही पुलिस ने कार्यवाही की है। उल्लेखनीय है कि सक्ती पुलिस ने नेशनल हाईवे के श्याम वाटिका के पास ऐश्वर्या सोनी उर्फ रवि सोनी पिता कुज बिहारी सोनी उम्र 27 साल को सट्टा खिलाते हुए पकड़कर उसके खिलाफ धारा 4 ;कद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की थी जिसकी खबर आज दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में प्रकाशित भी हुई थी। जिससे तिलमिलाया पार्षद अपने दर्जन भर साथियों के साथ पंहुचकर पूरे मामले में पत्रकार को दोषी मानते हुए उन्हें अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी देकर वापस लौट आया।
पत्रकार ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को दी सूचना
पार्षद द्वारा अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दिए जाने के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सक्ती संवाददाता ने पूरे मामले की सूचना सक्ती प्रेस क्लब अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, सलाहकार राकेश महंत और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक राजेश सिंह क्षत्री को दी वहीं प्रेस क्लब के निर्णय अनुसार मामले में आगे की कार्यवाही किए जाने की बात कही।