अन्नदाताओं के समर्थन में कांग्रेस का चरणबद्ध सम्मेलन एवं पदयात्रा

अन्नदाताओं के समर्थन में कांग्रेस का चरणबद्ध सम्मेलन एवं पदयात्रा
दिल्ली में आन्दोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेस
कांकेर। देश की राजधानी दिल्ली में देश के सभी प्रान्तों के अन्नदाता किसान अपने खेती, जीवन, आजीविका एवं अपने वर्तमान और भविष्य को बचाये रखने के लिए विगत 02 माह से अधिक समय से दिल्ली के सीमाओं (सड़क) पर केन्द्र के मोदी सरकार के किसान विरोधी काले कानूून को समाप्त करने की मंाग को लेकर लगातार संघर्षरत हैं, किन्तु मोदी सरकार अपने मुठ्ठीभर पूजीपतियों/उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के नियत से इस काले कानून को लागू करने अमादा है, जिसका विरोध करते हुए किसान संगठनों के अब तक 155 किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने प्राणों की आहुती दे दी है, यह घटना स्वतंत्र भारत के लिए एक काला अध्याय है।
22 जनवरी 2021 को सम्पन्न कंाग्रेस कार्य समिति की बैठक में उक्त मुद्दे पर जे.पी.सी. (संयुक्त संसदीय समिति) के माध्यम से जांच की मंाग करते हुए प्रदेश, जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसान सम्मेलन/पदयात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पत्र क्रमांक/8417 दिनंाक 01/02/2021 के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय सम्मेलन एवं पत्रकारवार्ता 10 फरवरी 2021 के पूर्व तथा जिला स्तरीय 10 से 20 कि.मी की पदयात्रा 20 फरवरी 2021 के पूर्व आयोजन सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु निम्नांकित पदाधिकारी/सदस्यों को ब्लाकवार प्रभारी नियुक्त किया जाता है जिसमें विजय ठाकुर को कंाकेर,शहर/ग्रामीण, रमाशंकर दर्रो को नरहरपुर, पुरूषोत्तम पाटिल को चारामा, विश्राम गावड़े को भानुप्रतापपुर, बप्पा गांगुली को दुर्गूकोंदल, सुनील बबला पाढ़ी को अंतागढ़, जनकनंदन कश्यप को पखांजूर, राजेश भास्कर को आमाबेड़ा तथा श दुर्गेश ठाकुर को कोयलीबेड़ा का प्रभार दिया गया है । उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील गोस्वामी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।