छत्तीसगढ़

सामाजिक सहायता कार्यक्रम के हितग्राहियों को पेंशन का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश

सामाजिक सहायता कार्यक्रम के हितग्राहियों को पेंशन का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश
नवीन लैम्प्स के लिए जमीन आरक्षित किया जाएगा

कांकेर :- सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे वृद्धावस्था पेंशन, सुखद सहारा, निःशक्तजन पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को पेंशन राशि का वितरण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार ने समाज कल्याण के उप संचालक और सभी जनपद सीईओ निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पंेशन का वितरण हितग्राही के बैंक अथवा पोस्ट आॅफिस के खाता माध्यम किया जा रहा है। कलेक्टर चन्दन कुमार ने इस कार्य का नियमित रूप से माॅनिटरिंग करने के लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा कांकेर जिले में स्वीकृत 35 नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति (लैम्प्स) के लिए जमीन आरक्षित करने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए भू-अर्जन के प्रकरण को शीघ्र निराकृत करने, सांसद एवं विधायक निधि तथा बस्तर विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरा करने तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जन्म-मृत्यु का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभी एसडीएम को अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्डों में हाउसिंग बोर्ड के द्वारा नव निर्मित भवनों का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिये गये हैं। रावघाट खनिज प्रभावित क्षेत्र के 22 गांवों के समन्वित विकास एवं सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा गया है। नरवा विकास अंतर्गत स्वीकृत स्ट्रक्चर निर्माण के कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिये गये हैं। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा गौठान में गोबर खरीदी एवं उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, वनधन विकास केन्द्रों का निर्माण, ग्रामीण हाट-बाजारों में शेड निर्माण, वन अधिकार मान्यता पत्रधारी किसानों को मनरेगा अंतर्गत 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने, धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण, राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों और सीमांकन, बंटवारा इत्यादि के निराकरण की गहन समीक्षा किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी गर्भवती माताओं का पंजीयन करने तथा बच्चों का टीकाकरण करने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि मरे हुए पंछी की जानकारी मिलने पर तत्काल पशुधन विकास विभाग के चिकित्सकों को सूचित किया जाये। समीक्षा के दौरान पशुधन विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र में मरे हुए कोयल पाये गये थे, जिनके परीक्षण करने पर बर्ड फ्लू होना नहीं पाया गया। बैठक में वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक एवं सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button