सशस्त्र सेना झंडा दिवस संपन्न
सशस्त्र सेना झंडा दिवस संपन्न
बिलासपुर 7 दिसम्बर 2020।
अजय शर्मा ब्यूरो संभाग प्रमुख
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड बिलासपुर द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थि हबत मंथन सभाकक्ष में समारोह का आयोजन किया गया।
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में कलेक्टर ने अपने सम्बोधन में भारतीय सेना और बहादुर सैनिकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आमजनता से इस अवसर पर अधिक से अधिक राशि दान करने की अपील की। प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मनोज केशरिया डिप्टी कलेक्टर ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं ध्वज टंकण किया।
छत्तीसगढ़ शासन की जंगी इनाम योजना जिसके तहत ऐसे माता पिता जिनका एक मात्र या सभी पुत्र सेना में सेवारत है उन्हें प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने इस योजना के तहत 6 परिवारों को सम्मान स्वरूप चेक प्रदान किया साथ ही तीन पूर्व सैनिकों की विधवाओं को 15-15 हजार रूपये की सहायता राशि दाह संस्कार अनुदान के रूप में प्रदान किया। कल्याण संयोजक मेजर शिवेंद्र नारायण पाण्डेय ने आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, सुश्री जया जैन, श्री पुरूषोत्तम कुमार चन्द्रा तथा सैनिकों के परिवारजन के साथ-साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे