अपराधखास खबरछत्तीसगढ़

तीन पुलिस वालों पर निलम्बन की कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक ने-ये है पूरा मामला

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा ने आदेश जारी कर जिले में महिला थानेदार गीतांजलि सिन्हा और 2 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। रुपयों के लेनदेन का आरोप इन सभी पर है। निलंबन की अवधि में इन तीनों को रक्षित केंद्र कवर्धा की गणना में उपस्थित होना होगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि बाजार चारभांठा चौकी प्रभारी एसआई गीतांजलि सिन्हा, कांस्टेबल हेमंत राजपूत और ड्राइवर कांस्टेबल आसिफ के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। वहीं इन शिकायतों में तीनों पर अवैध कार्यों को संरक्षण देने और रुपयों के लेनदेन का आरोप था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 29 नवंबर को वायरल एक ऑडियो में तीनों के बीच अवैध कार्यों को संरक्षण देने के लिए रुपयों के लेनदेन को लेकर बात की जा रही थी। तीनों की निलंबन अवधि के दौरान रक्षित केंद्र में ड्यूटी रहेगी।

Related Articles

Back to top button