छत्तीसगढ़

कोटा पुलिस की कार्यवाही *नशे की खिलाफ बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*कोटा पुलिस की कार्यवाही *नशे की खिलाफ बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
🔸 *05 आरोपीयो के कब्जे से अलग – अलग कुल 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।**
🔸 *700-800 किलो ग्राम महुआ लाहन तालाब से निकल कर मौके पर नष्ट किया*
*
कोटा पुलिस द्वारा ग्राम गनियारी में मुखबिर सूचना के आधार पर अलग अलग टीम बनाकर रैड कार्यवाही किया गया जो आरोपी
1. धर्मेंद्र वर्मा पिता स्वर्गीय ढेलउ वर्मा उम्र 44 वर्ष के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब ,
आरोपिया 02. श्रीमती जमोतरी वर्मा पति नरेश वर्मा के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ,
03.आरोपी विक्की वर्मा पिता रज्जू वर्मा उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब,
04. आरोपिया श्रीमती कुंवारिया बाई वर्मा पति चेतराम वर्मा उम्र 45 वर्ष के कब्जे से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब शराब,
05. आरोपी शरारती वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 36 वर्ष सभी निवासी ग्राम गनियारी वर्मा मोहल्ला थाना कोटा जिला बिलासपुर
उक्त आरोपी गण के कब्जे से कुल 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत‌् कार्यवाही की गई है। इस दौरान शराब बनाने हेतू प्लास्टिक के डिब्बो में तालाब के पानी में छुपाकर रखे गए करीब 700-800 किलो ग्राम से अधिक महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राज सिंह , सउनि ओंकार बंजारे, मोहन लाल सोनी, प्रआ घनश्याम आदिल, सनत पटेल, आर. भोप साहू , संतोष श्रीवास, अजय सोनी, ओंकार नेताम, प्रफुल्ल यादव, महादेव कुजूर, जलेश्वर साहू, धनराज कुंभकार, दीपक यादव, नंदू यादव, अखिलेश पारकर, ख़ेमंत पाल, महिला आरक्षक दिपिका लोनिया, पुर्णिमा सिदार का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button