दुकान का किराया पटाने निगम ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

किराया नही पटने वाले दुकानों को करेगी सील
दुर्ग ! सिविला लाईन पदमनाभपुर रोड में स्थित महिला समृद्धि बाजार के मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के 21 आबंटिति दुकानदारों द्वारा दुकानों का किराया जमा नहीं किया जा रहा है। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार दुकानों का किराया वसूल करने बाजार विभाग द्वारा 21 दुकानदारों को सात दिवस के अंदर किराया जमा करने नोटिस जारी किया गया । अन्यथा की स्थिति में निगम द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुये सात दिन के बाद दुकानों में सीलबंद की कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् महिला समृद्धि बाजार में दुकानों का आबंटन गधुलिका चौधरी, मधु साहू, रुखसार बानो, फिरदौस बानो, फिरदौस अंजुम, अनिता साहू, अंबिका शर्मा, रानी/दुर्गेश कुमार, भावना तन्ना, कु0 उषा सोनी, श्रीमती वर्षा ढिकोला, रफत अंसारी, सरोज उमरे, सीमा वश्वकर्मा, प्रभा भूरे, कु0 सरिता मिश्रा, कु0 उषा मौर्य, शबनम अली, उषा मेहता, पुष्पा यादव, श्रीमती तिल्का बाई, झमिता ताम्रकार को किया गया है । इन सभी के द्वारा विगत 8 से 12 वर्ष से दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है जबकि प्रति दुकान का मासिक किराया 800 से 1200 रु0 ही है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वे 7 दिवस के अंदर दुकानों का किराया निगम में जमा करायें अन्यथा सीलबंद की कार्यवाही का वे स्वंय जिम्मेदार होगें