छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज दुर्ग के वार्ड 15 से 22 और 59 में शाम के समय नही आयेगा पानी

दुर्ग! अमृत मिशन के नोडल अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार 27 अगस्त को को ट्रांसपोर्ट नगर जोन के सिकोला भाठा में अमृत मिशन के पाइप लाईन का इंटरकनेक्शन करने का कार्य किया जावेगा। इसके कारण पटरीपार के करहीडीह, सिकोला बस्ती, औद्याोगिक नगर वार्ड 17-18, शहीद भगत सिंह वार्ड 19-20, आदित्य नगर वार्ड, स्टेशनपारा वार्ड और कातुलबोर्ड वार्ड 59 क्षेत्रों में सुबह के समय पानी सप्लाई किया जावेगा लेकिन शाम के समय इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button