मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 59वें जन्मदिन पर अमीन मेमन ने केक खिलाकर दी बधाई

केशकाल। छत्तीसगढ़ के यशसस्वी मुख्यमंत्री व विकास पुरूष श्री भूपेश बघेल का 59वां वर्ष की जन्म दिवस के अवसर पर पहॅुचे प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं केशकाल निवासी
अमीन मेमन ने दिनांक 22 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री से रायपुर में भेट कर गुलदस्ता भेट करते हुये केक काट कर मुख्यमंत्री की जन्मदिन की अग्रीम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर अमीन मेमन के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम उपस्थित रहे। अमीन मेेमन द्वारा मुख्यमंत्री की जन्म दिन की गुलदस्ता देकर अग्रीम बधाई देने पर मुख्यमंत्री के द्वारा अमीन मेमन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त कीया है।
http://sabkasandesh.com/archives/72928
http://sabkasandesh.com/archives/72920
http://sabkasandesh.com/archives/72916
http://sabkasandesh.com/archives/72912